बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार को अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी।घटना मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विवेक बिहार कॉलोनी की है जहां अपराधियों ने बलिराम भगत महाविद्यालय के कर्मी पवन झा के पुत्र शंकर झा पर हमला किया।अपराधियों ने शंकर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल युवक को इलाज़ के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घायल युवक शंकर ने बताया कि गुरूवार की शाम को उससे दस हजार रूपए रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर मारपीट की गई।इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया।इस मामले में घायल युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया तो रंगदार फिर से पचास हजार की रंगदारी और केस हटाने की धमकी देने लगे।अपराधियों ने विरोध करने पर गोली मार दी.।इस मामले में समस्तीपुर के सदर डीएसपी मो.तनवीर ने बताया कि शंकर झा कुछ दिन पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया है।उन्होंने दो पक्षो में एक निर्माणाधीन बाउंड्री को लेकर विवाद होने की बात कही और रंगदारी मांगे जाने की बात से इंकार किया साथ ही इस पूरी घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया।गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 149
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!