प्रमुख खबरें

भोजपुर बस ऑनर एशोशिएसन ने दिया जिलाधिकारी और डीटीओ को ज्ञापन, बस स्टैंड में पानी और सफाई की नहीं है व्यवस्था…

गुड्डू कुमार सिंह आरा : बिहार में लॉकडाउन में आज से राहत मिली है। प्रदेश सरकार ने शर्तों के साथ बसों का परिचालन शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य में बसों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन वाहनों का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जा सकेगा।

वहीं सरदार पटेल बस स्टैंड आरा में भोजपुर जिला बस औनर एसोसिएशन के साथ जिला परिवहन पदाधिकार ने बैठक की। बसों को परिचालन कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी भोजपुर द्वारा परिवहन विभाग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए वाहन परिचालन शुरू कराया गया। भोजपुर जिला बस औनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबूआन के द्वारा जिलाधिकारी और डीटीओ को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया कि आरा बस स्टेंड में पानी कि व्यवस्था नहीं है और न ही साफ-सफाई की व्यवस्था है। बस स्टैंड में पानी (चापाकल, नल) चालु कराने व साफ-सफाई कर सेनेटाईज कराने तथा लाईट कि व्यवस्था कराने की बात कही गई। गुड्डू सिंह ने कहा कि बस परिचालन में यात्रियों को किसी प्रकार कि कठिनाई उत्पन्न न हो सके इसके लिए आरा बस स्टैंड में लाइट और पानी की व्यवस्था जरूरी है। साथ ही जिला प्रशासन से सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के रोक थाम हेतु प्रचार व प्रसार के लिए कुछ बैनर व पम्पलेट उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही साथ सरदार पटेल बस स्टैंड में भोजपुर जिला बस औनर एसोसिएशन के लिए एक ऑफिस की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!