अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार के आरोपी को छत्तरगाछ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पहाड़कट्टा क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ ओपी के एएसआई प्रभात कुमार राय के साथ छत्तरगाछ बाजार में दुर्व्यवहार व हाथापाई की घटना को एक आरोपी द्वारा शुक्रवार को अंजाम दिया गया। जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई उपरांत शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी का नाम समद अंसारी, पिता शकूर अंसारी है। इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि छत्तरगाछ निवासी वसीम अकरम पिता कमरुल हुदा द्वारा छत्तरगाछ बाजार में उनके खाते की जमीन के आगे खाली पड़ी पीडब्लूडी की सरकारी ज़मीन पर लाठी के दम पर समद अंसारी पिता स्व० शकरु अंसारी के द्वारा अतिक्रमण करने की लिखित शिकायत थाना में दी गयी थी। तदोपरान्त इसी मामले की जांच के लिए एएसआई प्रभात कुमार राय को जांच का निर्देश मिला और वह घटनास्थल पर जाँच हेतु पहुंचे हुए थे। जहाँ जाँच के क्रम में आरोपी के साथ उनकी कहासुनी हो गई, और उसी दौरान एएसआई के साथ हाथापाई की घटना भी हो गई। घटना के बाद आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सरकारी कार्य मे बाधा डालने, पुलिस के साथ हाथापाई करने व दुर्व्यवहार को लेकर मामला दर्ज किया गया है। जिसका कांड संख्या 13/22 अंकित किया गया है। शनिवार के दिन आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!