किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

कोचाधामन में भारत फाइनेंस बैंक कर्मी से लूट मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, ₹1,600 नकद व मोबाइल बरामद

किशनगंज,18जुलाई(के.स.)। जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के ग्राम सतभिट्टा के समीप 24 जून 2025 को भारत फाइनेंस बैंक के फील्ड कर्मी आशुतोष कुमार से हुई लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट कांड में फरार चल रहे एक अन्य अभियुक्त मो० अकील को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ीजीन हाट से गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण:

लूट की घटना उस समय घटी जब आशुतोष कुमार रोज की तरह क्षेत्र से कलेक्शन कर लौट रहे थे। तभी ग्राम रुहिया से पीछा करते हुए तीन अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया, चाभी निकाल कर उन्हें सड़क पर गिरा दिया और गाड़ी की डिक्की तोड़कर ₹1,32,000 नगद, टैब, बायोमैट्रिक डिवाइस व चार्जर लूटकर फरार हो गए।

इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या 262/25 दर्ज कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही दो अभियुक्तों—जमील अख्तर (साकिन अल्ताबाड़ी, थाना बहादुरगंज) और मो० आशिक (साकिन कालागाछ टप्पु, थाना दिघलबैंक)—को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उनके पास से ₹9,390 नगद, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और दो चाभी बरामद हुई थी।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि तीसरा फरार अभियुक्त मो० अकील (उम्र 40 वर्ष), पिता स्व० लजोमोददीन, निवासी रूहिया कुम्हार टोली इस समय बड़ीजीन हाट में मौजूद है। सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना की टीम ने छापेमारी कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ₹1,600 नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र आरोप पत्र समर्पित किया जाए। मामले की जांच अब भी जारी है।

छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • पु०नि० रंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन
  • स०अ०नि० नंदकिशोर यादव, कोचाधामन थाना

पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से लूट कांड के लगभग सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिससे आमजन में सुरक्षा का विश्वास पुनः मजबूत हुआ है।

रिपोर्ट : धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button