ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार विधान परिषद् के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने अपनी ओर से तथा पूरे सदन की ओर से परिषद् की अपनी माननीया सदस्‍यों सहित प्रदेश की सभी महिलाओं को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्‍होंने कहा कि महिलाओं के त्‍याग और संघर्ष के प्रति सम्‍मान प्रदर्शित करते हुए प्रत्‍येक 8 मार्च को अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –समाज और राज्‍य के विकास में हमारी आधी आबादी की महत्ता को स्‍वीकार करते हुए हमारे यशस्‍वी मुख्‍यमंत्री ने महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अनेक अभिनव प्रयोग किए। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, रोजगार आदि क्षेत्रों में महिलाओं को केंद्र में रखकर अनेक कल्‍याणकारी योजनाएं शुरू की गयी जिसके काफी सकारात्‍मक परिणाम आए और देश के विभिन्‍न राज्‍यों ने उसका अनुकरण किया। यह हमारे राज्‍य के लिए अत्‍यंत गौरव की बात है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के अनुसार इस बार अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम है जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो यानी मजबूत भव‍िष्‍य के ल‍िए लैंग‍िक समानता जरूरी है।

इस अवसर पर माननीया उप मुख्‍यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री मंगल पांडेय, उर्जा मंत्री श्री विजेन्‍द्र प्रसाद यादव, उद्याेग मंत्री श्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन तथा विधान परिषद् की सदस्‍या श्रीमती रोजिना नाजिश, श्रीमती कुमुद वर्मा, श्रीमती निवेदिता सिंह सहित अन्य माननीय सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!