राज्य

थावे : बिहार के गोपालगंज जिले का एक कस्बा है।

 मुकेश कुमार/यह जिला मुख्यालय से 06 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। धार्मिक रूप से थावे का अपना एक विशिष्ट स्थान है। यहॉ पर मॉ दुर्गा का एक भव्य मंदिर है। इस मंदिर में पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आगमन होता है तथा नवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर पूजा-अर्चना करते है।

थावे जं. स्टेशन :
यह बिहार राज्य में पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन का प्रमुख जं. स्टेशन है, यहॉ पर सीवान, छपरा कचहरी एवं कप्तानगंज से लाइनें आकर मिलती है। यह स्टेशन सीधी ट्रेन सेवा के माध्यम से लखनऊ, गोरखपुर, पटना, टाटानगर आदि नगरों से जुड़ा हुआ है। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा थावे जं. के महत्व को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 11.75 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त स्टेशन भवन विकसित किया गया है। 400 वर्ग मीटर में स्टेशन भवन तथा फसाड में सुधार का कार्य पूर्ण कर स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव हेतु तीनों प्लेटफॉर्मों पर 28 बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है। इसके तीनों प्लेटफॉर्मों के सतह में सुधार किया गया तथा प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर कोटा स्टोन लगाया गया है। इस स्टेशन पर 1030 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं विस्तार किया गया है तथा एप्रोच रोड का चौड़ीकरण कर पाथ-वे सहित प्रवेष द्वार बनाया गया है, जिससे यहॉ आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो रही है। स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए स्टील तथा कांक्रीट की बेंचे उपलब्ध कराई गई। स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन परिसर में वॉल पेटिंग का कार्य किया गया है, जो कि स्टेशन भवन को एक आकर्षक स्वरूप प्रदान कर रहा है। स्टेशन पर 342 वर्ग मीटर में यात्री प्रतीक्षालय का नवीनीकरण कर वहॉ पेंटिंग्स लगायी गयी है तथा बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। स्टेशन परिसर में चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मानक के साइनेजेज का प्रावधान किया गया है।
स्टेशन परिसर में रेल यात्रियों को सुविधाजन्य तरीके से टिकट उपलब्ध कराने हेतु टिकट खिड़की का प्रावधान किया गया है। यहॉ यात्रियों की सहायता हेतु सहयोग काउंटर खोला गया है। पीने के पानी हेतु स्टेशन पर पर्याप्त शुद्ध पेय जल एवं हवा के लिए पंखों की व्यवस्था की गई है, साथ ही शीतल पेय जल हेतु वाटर कूलर तथा खान-पान हेतु फूड स्टाल का प्रावधान किया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में उन्नत प्रकाश का प्रावधान करने के साथ ही आधुनिक फसाड लाइटिंग लगाई गई है, जो स्टेशन की सुन्दरता में चार चाँद लगा रही है।

पुनर्विकसित थावे जं. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदाय रेल यात्रा के साथ ही सुखद एहसास हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button