ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्य

अंतर संसदीय संघ की 146 वी अधिवेशन में भेजने के लिए प्रधानमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष का आभार – सांसद

केवल सच पलामू

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के मनामा, बहरीन में दिनांक 11 मार्च से 15 मार्च 2023 तक आयोजित 146वीं अधिवेशन में भाग लेने के लिए हुए रवाना..

पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए बड़े ही गर्व एवं हर्ष की बात है कि लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श ओम बिरला  के द्वारा माननीय सांसद पलामू  विष्णु दयाल राम को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के मनामा बहरीन में दिनांक 11 मार्च से 15 मार्च 2023 तक आयोजित 146वीं अधिवेशन के लिए पुनः नामित किया गया है। उक्त अधिवेशन में भारत की ओर से लोकसभा के माननीय अध्यक्ष  ओम बिरला  की अध्यक्षता में 10 संसद सदस्यों क्रमशः भर्तृहरि महताब,  तिरुचि शिवा, श्रीमती पूनम मदाम,  विष्णु दयाल राम,  हिना विजय कुमार गावित, श्रीमती रखशा निखिल खडसे, श्रीमती दीया कुमारी, श्रीमती अपराजिता सारंगी, डॉ० सस्मित पात्रा एवं डॉ० राधा मोहन दास अग्रवाल को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया हैं। सांसद श्री राम उक्त अधिवेशन में भाग लेने के लिए 10 मार्च 2023 को बहरीन के लिए हुए रवाना। बहरीन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल उक्त अधिवेशन में भाग ले रहे है।

विदित है कि इसके पूर्व में भी माननीय अध्यक्ष लोकसभा के द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए माननीय सांसद पलामू को 142वीं, 143वीं, 144वीं एवं 145वीं अधिवेशन के लिए नामित किया गया था। वर्ष 2021 अप्रैल माह में 142वीं अधिवेशन कोविड-19 के कारण वर्चुली मीटिंग हुयी थी जिसमें भाग लिया था, नवंबर 2021 स्पेन में 143वीं, मार्च 2022 बाली इंडोनेश्यिा में 144वीं एवं अक्टूबर 2022 रवांडा अफ्रीका में 145वीं अधिवेशन में भाग ले चुके हैं। मनामा बहरीन में आयोजित 146वीं अधिवेशन में सतत् विकास पर अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) स्थायी समिति जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) संप्रभु देशों की सांसदों का अंतरराष्ट्रीय संगठन है। आईपीयू की स्थापना वर्ष 1889 में की गयी थी जिसका उद्देश्य विश्वव्यापी संसदीय परिचर्चा के लिए तथा लोगों के बीच शांति सहयोग और प्रतिनिधिक लोकतंत्र की ठोस स्थापना के लिए कार्य करना। आईपीयू के लगभग 160 देशों के संसद सदस्य हैं जो भिन्न-भिन्न विचारधाराओं, आर्थिक और सामाजिक पद्धतियों का प्रतिनिधित्व करते है। आईपीयू उन क्षेत्रीय अंतर संसदीय संगठनों तथा अंतरराष्ट्रीय अंतर सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से भी कार्य करता है, जो सामान विचारधाराओं द्वारा अभीप्रेरित है। आईपीयू की अधिवेशन वर्ष में दो बार मार्च-अप्रैल एवं अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित की जाती है जिनमें वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

उक्त अधिवेशन में भाग लेने हेतु यह अवसर प्रदान करने के लिए माननीय सांसद श्री राम ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय  नरेन्द्र मोदी  एवं माननीय अध्यक्ष लोकसभा  ओम बिरला  के प्रति आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Back to top button