किशनगंज : तीसरी लहर से निपटने को लेकर DM ने अलर्ट रहने का दिया निर्देश, ऑक्सीजन प्लांट व कोविड केयर सेंटर का DM व SP ने किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड आईसीयू, आरटीपीसीर लैब, बच्चा वार्ड, डायलेसिस सेंटर, दीदी की रशोई, टीकाकरण कार्य तथा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित आवश्यक जानकारी सिविल सर्जन से ली। सिविल सर्जन ने डीएम को बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 500 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से इमरजेंसी वार्ड तथा आईसीयू वार्ड, कोविड केयर सेंटर में पाइप लाइन के द्वारा अक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
DM डॉ अदित्य प्रकाश ने बताया कि संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट और अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कोरोना के मरीजों को इस बार ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के द्वारा प्रति घंटा 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है।
इससे जिलेवासियों को काफी राहत मिलेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे परिसर में साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए। मरीजों को कंबल, चादर तथा बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखना है।
जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाए और शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल के ट्रेनिंग स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बेड, आवश्यक उपकरणों, ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई।
जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड केयर सेंटर को क्रियाशील अवस्था में रखा जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भरकर रखें तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड जांच में तेजी लाएं व लक्ष्य के अनुरूप सैंपल कलेक्शन करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए ताकि संभावित तीसरी लहर से बचाव किया जा सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु, अपर उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मंजूर आलम, वरीय उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजीम समेत अन्य चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे।