ठाकुरगंज : 102 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
विशेष गश्त दल ब्लॉक ऑफिस ठाकुरगंज पहुची एवं वहा पहले से इक्कठा लोगो से पूछताछ करना प्रारंभ की इसी दौरान वहा से तीन लोग अचानक दौड़ कर भागने लगे, गश्ती दल द्वारा तीनो को दौड़ कर पकड़ लिया गया तथा पुछताछ करने एवं तलाशी लेने पर उनके पास से 102 ग्राम संभावित, ब्राउन शुगर बरामद किया और तीनो तस्करो को हिरासत में ले लिया

किशनगंज, 13 अक्टूबर (के.स.)। फरीद अहमद, रविकांत द्विवेदी, कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर डी-समवाय नावडूबा के उप निरीक्षक, महेन्द्र सिंह की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के जवानों एवं बिहार पुलिस (पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज) के द्वारा संयुक्त व विशेष गश्त के दौरान नशे के कारोबार एवं तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 3.2 किमी. (भारत की ओर) ब्लॉक ऑफिस ठाकुरगंज के समीप तीन तस्करों को 102 ग्राम संभावित, ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। गौर करे कि विशेष गश्त दल ब्लॉक ऑफिस ठाकुरगंज पहुची एवं वहा पहले से इक्कठा लोगो से पूछताछ करना प्रारंभ की इसी दौरान वहा से तीन लोग अचानक दौड़ कर भागने लगे, गश्ती दल द्वारा तीनो को दौड़ कर पकड़ लिया गया तथा पुछताछ करने एवं तलाशी लेने पर उनके पास से 102 ग्राम संभावित, ब्राउन शुगर बरामद किया और तीनो तस्करो को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तस्करो ने अपना नाम मुकेश महतो, पिता-राजू महतो, ग्राम- लोकनाथपारा, थाना-दालखोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)। राम राय, पिता-स्व० गरबु राय, ग्राम-लोकनाथपारा, थाना-दालखोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)। विशाल सिंह, पिता-स्व० रामबिलाश सिंह, ग्राम-शान्तिनगर (वार्ड नं०-09), डाकघर एवं थाना-दालखोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)। इन तीनो तस्करों द्वारा ब्राउन शुगर को अवैध रूप से अपने पास रखा गया था मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तीनो तस्करों को प्राप्त ब्राउन शुगर के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। रविकांत द्विवेदी, कार्यवाहक कमान्डेंट, ने बताया कि इस तरह के कुछ असामाजिक लोगो के अवैध तस्करी जैसे कारनामो की वजह से हमारे समाज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। इस तरह के पदार्थ मनोविज्ञानिक रूप से मानसिक और शारीरिक स्वस्थ्य को प्रभावित करते है। नशे की आदत के कारण आर्थिक और सामाजिक समस्याए उत्पन्न होती है। नशीली पदार्थो के सेवन से अनेको बार लोग अपनी नौकरी या व्यवसाय को गवा लेते है तथा पारिवारिक समस्याओं एवं आर्थिक संकट का सामना करते है। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के इस प्रयास में सशस्त्र सीमा बल का भरपूर सहयोग करें और अपने देश को तथा युवा पीढ़ी को नशे से सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।