अपराधठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : एक ही रात में कई दुकानों में चोरी

चौकीदार पर लोगो ने लगाया लापरवाही का आरोप

किशनगंज, 14 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी पंचायत के बरचौंदी हाट में एक ही रात में कई दुकानों में चोरी की वारदात को चोर ने अंजाम दिया है। दुकानदारों में तनवीर आलम का कहना है उनके दुकान से ग्रिल लोक तोड़ कर दुकान के अंदर से 10 हजार रुपया से अधिक नगद और कुछ सामाग्री की चोरी हुई है। स्थानीय दुकानदारों में नजरूल आलम, अलाउद्दीन, मुमताज आलम का कहना है की बीती रात को दुकानों से चोरी हुई है। स्थानीय ग्रामीण अबूजफर सहित अन्य का कहना है कि चौकीदार के लापरवाही के वजह से लगातार चोरी की घटना हो रही है इससे पूर्व भी उक्त स्थल पर चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि दो-तीन वर्ष पहले चोरी की घटना हुई थी उसके बाद से नहीं हुई, लेकिन बीती रात को फिर एक बार चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है और इसमें चौकीदार की भी लापरवाही है जो वह लोग नियमानुसार अपनी ड्यूटी को अंजाम नहीं देते हैं। चोरी की घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा दल बल के साथ जांच के लिए पहुंचे। जांच के लिए पहुंचे पौआखली थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन भी दिया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!