ठाकुरगंज : बिना संरक्षण के अवैध खनन का खेल मुमकिन नहीं ?
सुखानी, तातपौआ, साबोडांगी में बिना किसी खौंफ के खनन माफिया द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन कर बालू का भंडारण किया जा रहा है

किशनगंज, 05 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी, तातपौआ, साबोडांगी में बिना किसी खौंफ के खनन माफिया द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन कर बालू का भंडारण किया जा रहा है। इस संबंध में पुछने पर रेलवे प्लांट में कार्यरत एक व्यक्ति ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा की बालू का स्टोक से उन लोगो का कोई कार्य अभी नहीं हो रहा है। गौर करें कि रेलवे प्लांट कादोगांव बाजार रूट अंडरपासिंग के समीप ही बालू का भंडारण किया गया है। अवैध खनन मामले में पूर्व के महीनों में विभाग द्वारा पांच लोगों के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी इसके बावजूद भी उक्त क्षेत्र से बालू का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अवैध खनन करने वालो को किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त है। तभी तो बालू का काला कारोबार बिना किसी रोक टोक के जारी है।
सूत्रों कि माने तो रात के अंधेरे और अहले सुबह में अवैध तरीके से खनन किया जाता है। उक्त स्थलों पर बालू के अवैध खनन से सरकारी राजस्व को लाखों का नुक्सान हो रहा है। इस संबंध में खनन विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु नहीं हो पाया।