किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार

ठाकुरगंज : सड़क कुछ ही माह में ध्वस्त, निर्माण कार्य पर उठे सवाल

किशनगंज,11सितम्बर(के.स.)। फरीद अहमद,
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नियर पौआखाली दिल्ली रेस्टोरेंट से पांच गाछी शेरशावादी टोला तक 1.562 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य ध्वस्त होने लगा है। 161.54 लाख रुपये की लागत से बनी यह सड़क एनडीबी द्वारा वित्त पोषित है, लेकिन काम शुरू और पूर्ण होने की तिथि बोर्ड पर अंकित नहीं की गई है। इससे लोगों में भ्रम है और इसे लेकर विभाग पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।जानकारी के अनुसार, इस परियोजना का कार्य संवेदक कुंदन कुमार द्वारा किया गया जबकि कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग, प्रमंडल किशनगंज-2 है। आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई, जिसका नतीजा है कि सड़क कुछ ही माह में उखड़ने लगी है। कई जगह सड़क धंस गई है और गड्ढों में पानी भरने से आवागमन में परेशानी बढ़ गई है।ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने हाल ही में इस सड़क का शिलान्यास किया था। वे अक्सर सार्वजनिक मंचों पर कहते हैं कि निर्माण कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बावजूद इसके, सड़क के ध्वस्त होने की घटना अब जांच का विषय बन गई है।इस संबंध में जदयू नगर अध्यक्ष पौआखाली सह बीस सूत्री सदस्य हबेबूर रहमान ने कहा, “कुछ माह पूर्व यह सड़क बनी थी और अब ध्वस्त होने लगी है। निर्माण कार्य में गड़बड़ी साफ नजर आ रही है। हम विभाग को आवेदन देंगे और उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे।”जब इस मामले पर संबंधित जेई मो० मसलम अली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें और भी मिली हैं। संवेदक को सही कराने के लिए निर्देश दिया जाएगा।अब देखने वाली बात यह है कि विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है और संवेदक के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!