देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया में बाल-बाल बचे मधेपुरा के लाल आइजीएमएस पटना रेफर…

अररिया उप चुनाव में मोटरसाइकल जुलूस के दौरान हुए घायल।जोकीहाट की है घटना।10 फिट नीचे गड्ढे में मोटरसाइकल के साथ गिरे पप्पू यादव।नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है फिर आइजीएमएस पटना रेफर किया गया ।

kewalsachlive.in । 10 MAR 2018, 15:50PM

बिहटा में डबल मर्डर,पति-पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या…

अररिया जिले में लोकसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दिन शुक्रवार को रोड शो कर रहे जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव बाइक समेत 10 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरे।इससे उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट पहुंची है।स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उन्हें आईजीएमएस पटना रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले पांच दिनों से सांसद पप्पू यादव चुनाव प्रचार कर रहे थे।शुक्रवार दिनांक-09.03.2018 को सांसद श्री यादव अपनी बाइक को खुद चला रहे थे।दुर्घटना जोकीहाट से पहले मझगामा के पास हुई।बताया जा रहा है कि दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे रहने से वे सही ढंग से सो नहीं पा रहे थे।

इसलिए नींद की कमी के कारण उनकी आंख अचानक लग गयी और वे बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे।निजी सहायक अजय जायसवाल ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को पटना बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!