ठाकुरगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : अवैध खनन के आरोप में पुलिस ने दो ट्रैक्टर को किया जब्त
बूढ़ी कनकई नदी से अवैध खनन के आरोप में दो ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाए। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
किशनगंज, 19 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है। पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने टेलीभिट्ठा गांव के समीप बूढ़ी कनकई नदी से अवैध खनन के आरोप में दो ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाए। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त किए गए दोनों ट्रेक्टर से संबंधित प्रतिवेदन संबंधित विभाग को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।