अपराधठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : पुलिस ने 572 कार्टूनों में 5148 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

सिलीगुड़ी से अररिया जा रही एक ट्रक में विदेशी शराब ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विदेशी शराब बरामद की गई है

किशनगंज, 03 अगस्त (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र से एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से अररिया जा रही एक ट्रक में विदेशी शराब ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विदेशी शराब बरामद की गई है। इस संबंध में पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि बीते रात्रि में मध निषेध इकाई पटना से गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक में अवैध शराब की तस्करी कर सिलीगुड़ी की तरफ से बहादुरगंज की तरफ लाया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर मीरभीटा के समीप NH27E पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में एक लाल रंग का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 38AT3465 अंकित था और एक बड़े ट्रांसफार्मर जैसा कंटेनर लदा था की जांच किया गया तो संदिग्ध लगा। अत्यधिक तेज बारिश एवं कंटेनर खोलने का कोई उपकरण नहीं रहने के कारण एसडीपीओ ठाकुरगंज को सूचित करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच हेतु थाना लाया गया।कंटेनर को गैस कटर की मदद से काटने पर 572 कार्टूनों में 5148 लीटर मैक डोवल नंबर वन विदेशी शराब बरामद हुआ। तत्पश्चात वाहन के चालक शेर मोहम्मद पिता शाहनवाज, शाह आलम पिता- मेहंदी हसन दोनो जड़ौदा थाना किठौर जिला मेरठ उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!