
किशनगंज,26नवंबर(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के पौआखाली पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पौआखाली थाना कांड संख्या-82/25 के अभियुक्त असेदुल शेख पिता-जहरुद्दीन सा०- नागोरबाड़ी जिला-कूचबिहार प० बंगाल जो कि पौआखाली थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय बच्ची के साथ रेप और Posco एक्ट का आरोपी है जिसे दिनांक-25.11.25 मोतिहारी से पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर पौआखाली थाना लाया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पौआखाली के ABC-4 ईंट भट्ठा में काम करता था। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौआखाली थाना में कार्यरत एस आई महिमा कुमारी की टीम द्वारा गिरफ्तारी की गई है।


