तस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : 345 लीटर शराब के साथ पिकअप जब्त एक गिरफ्तार, चालक फरार

किशनगंज,20नवंबर(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के सुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तातपौआ मोड़ पर शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को जप्त किया है। यह पिकअप बंगाल से दरभंगा जा रही थी। जांच के दौरान वाहन में 40 कार्टून में कुल 345 लीटर 600 एमएल शराब बरामद की गई।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पिकअप के चालक सहायक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए चालक सहायक की पहचान लाल मोहन मुखिया, जिला दरभंगा निवासी के रूप में हुई है।घटना की पुष्टि सुखानी थानाध्यक्ष मन्नु कुमारी ने की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध पिकअप को रोका और तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!