ठाकुरगंज : पेट्रोल पंप परिसर बना ओवरलोड ट्रकों के ठहराव का अड्डा

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत स्थित भेलागुरी पेट्रोल पंप परिसर अब ओवरलोड ट्रकों के ठहराव का अड्डा बन गया है। अहले सुबह बालू लदे डंपर, ट्रक उक्त स्थल पर ही आकर रुके हुए रहते हैं यह सिलसिला प्रतिदिन जारी रहता है। परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर ओवरलोड ट्रकों का परिचालन प्रतिदिन होता है और उक्त स्थल पर ही प्रतिदिन ओवरलोड ट्रकों का ठहराव भी होता है। ओवरलोड ट्रकों का परिचालन एंट्री माफिया के लिए वरदान साबित हो रहा है। लेकिन सरकार के राजस्व में लाखों रुपए की क्षति इन्हीं माफियाओं द्वारा पहुंचाई जा रही है। ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर प्रतिदिन अहले सुबह से ही बालू लदे ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से जारी रहता है। फिर भी विभाग कोई कार्रवाई नही कर रही है क्या राज है जो जानकारी के बाद भी कोई उचित निर्णय लेने में असफल हो रहे है अधिकारी, कही दाल में काला तो नही या पूरे के पूरे दाल काले ही है। एक दो वाहन जप्त कर वाहवाही लुटवाते है विभागीय अधिकारी पर इंट्री माफिया पर कोई कार्रवाई नही। जो उच्च स्तरीय जांच का विषय बनता है।