ठाकुरगंज : पौआखाली थाना क्षेत्र में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, थानाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

किशनगंज,15अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के पौआखाली थाना परिसर में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
इस समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पुलिसकर्मी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमें उन वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिनकी वजह से आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। समारोह के दौरान थाना परिसर को तिरंगे झंडों और गुब्बारों से सजाया गया था। इस अवसर पर मिठाइयां भी बांटी गईं और लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पूरा माहौल देशभक्ति और सौहार्द से भरा हुआ था।