किशनगंजठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : शहीद अर्जुन दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके शहादत को किया नमन, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

शहीद लांस नायक, अर्जुन दास, त्रिपुरा राज्य के रहने वाले थे। 11 सितंबर 2009 को यह वीर जवान जम्मू कश्मीर क्षेत्र के राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोह. युसूफ भट्ट को सुरक्षा प्रदान करते वक्त आतंकवादियों द्वारा लगाये गए घात की चपेट में आ गए और आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उनके सर पर गोली लगने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए

किशनगंज, 12 सितंबर (के.स.)। फरीद अहमद, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के कार्यवाहक कमान्डेंट, रविकांत द्विवेदी, के द्वारा वाहिनी के वीर शहीद लांस नायक अर्जुन दास की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके शहादत को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यवाहक कमान्डेंट द्वारा शहीद के तस्वीर पर रीथ एवं माला चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई, और साथ ही विशेष सम्मान गार्ड द्वारा शहीद के सम्मान में शोक शस्त्र की कार्यवाही कर सम्मान दिया गया तथा दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात वाहिनी के सभी अधिकारीगणों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं समस्त बलकार्मिकों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर शहीद को विनम्र श्रद्धांजली दी गई। कार्यवाहक कमान्डेंट, रविकांत द्विवेदी, द्वारा बताया गया कि शहीद लांस नायक, अर्जुन दास, त्रिपुरा राज्य के रहने वाले थे। 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का यह वीर जवान जम्मू कश्मीर क्षेत्र के राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान (11 सितंबर 2009 को) नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोह. युसूफ भट्ट को सुरक्षा प्रदान करते वक्त आतंकवादियों द्वारा लगाये गए घात की चपेट में आ गए और आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उनके सर पर गोली लगने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए। इस वीरता एवं अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर शहीद लांस नायक अर्जुन दास को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज नमन करती है। कार्यवाहक कमांडेंट ने सभी जवानों को बताया कि यह बल और परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसे कभी पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनकी शहादत को याद करके हम उन्हें याद करते रहेंगे। इसी क्रम में वाहिनी द्वारा उनके पैत्रिक गाव विशेष वाहक भी भेजा गया है जो उनके परिवार के साथ उनकी पुण्यतिथि में शरीक हो कर उनके उत्तराधिकारियों को वाहिनी का उनके साथ होने का एहसास दिलाएंगे और उनके परिवारजनों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट, जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमान्डेंट संचार, सुनील कुमार सहित बल के अन्य अधीनस्त अधिकारीगण और समस्त बलकार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!