ठाकुरगंज : शाम होते ही ओवरलोड ट्रकों का परिचालन हो जाता है तेज

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज, कुर्लीकोर्ट और गलगलिया थाना क्षेत्र में शाम होते ही रोजाना ओवरलोड ट्रकों का परिचालन तेज हो जाता है।उक्त थाना क्षेत्रों में ही ओवरलोड ट्रक दर्जन भर से अधिक मात्रा में एनएच पर ही खड़ी रहती है और सूरज ढलने का इंतजार करती रहती है सूरज ढलते ही तेज रफ्तार में ओवरलोड ट्रकों का परिचालन तेज हो जाता है कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि एनएच पर ही ओवरलोड ट्रक ने एक दूसरे को ओवरटेक करते हुए आगे निकलना चाहती है और दुर्घटना को खुलेआम दावत देती हैं। आखिर ओवरलोड ट्रकों को चेक पोस्ट होते हुए पार कौन करवाता है और यह कैसे संभव है ? ओवरलोड ट्रक इतनी आसानी से परिचालन होकर कर बंगाल में चली जाती है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बिना किसी डर के और परिवहन नियमों के विरुद्ध उल्लंघन करते हुए एनएच पर ही दर्जनभर से अधिक ट्रक खड़ी है। ये क्या खेल है समझ से पड़े है। आखिर किसके इशारे पर ओवर लोड ट्रक बिना रोके टोके चल रहा है ये जांच का विषय है। यह भी बिषय है कि जांच करेगा कौन..?