अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पांच लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र में शराबबंदी को प्रभावशाली बनाने को लेकर एसपी डॉ एनामुल हक़ मेंगनु के निर्देश पर पौआखाली पुलिस द्वारा लगातार शराबबंदी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पौआखाली थानाध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 05 लीटर देसी शराब के साथ मिथुन उरांव उम्र-37 वर्ष पिता-स्व० चांद सागर उरांव, सा०-खानाबाड़ी थाना-पौआखाली निवासी को 05 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना कांड संख्या 48/22, धारा 30(a) बिहार मध्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।