किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण नहीं, अब तक कोई कार्रवाई नही..

पिछले दस दिनों से लगातार ओवरलोड वाहनों की खबर प्रकाशित किया जा रहा है, पता नही कार्यवाई करने से क्यों कतरा रही है विभाग, क्या राज है..?

किशनगंज, 06 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व को तो क्षति पहुंच ही रही है वहीं दुर्घटना की आशंका के साथ साथ सड़कें भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है लेकिन इसके प्रति विभाग पूरी तरीके से उदासीनता दिखा रही है और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही कर रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने कार्य के प्रति विभाग कितना सजग है। लगातार तकरीबन दस दिनों से ओवरलोड से सम्बंधित खबरे प्रकाशित किया जा रहा है फिर भी विभाग कार्रवाई करने से कतराती है। जो अपने आप मे सवाल है और उच्च स्तरीय जांच का विषय है। गौर करे कि डे मार्केट रोड पौआखाली होते हुए (पौआखाली थाना के सामने से) ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है लेकिन इसके कार्रवाई के नाम पर स्थानीय प्रशासन भी मौन धारण किए हुई है। डे मार्केट पौआखाली रोड होते हुए ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़कें धसने लगी है और सरकारी राजस्व को भी क्षति पहुंच रही है। जगह-जगह एंट्री माफिया के गुर्गे सक्रिय हो गए हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन ओवरलोड वाहनों का परिचालन बढ़ते जा रहा है वक्त रहते अगर एंट्री माफिया के गुर्गों को नहीं रोका गया और ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर कार्यवाही नहीं की गई तो आगे चलकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा और जगह-जगह एंट्री माफिया के गुर्गे और तेजी से बढ़ेंगे और सक्रिय हो जाएंगे जिसके कारण आज के वनिष्पत भविष्य में ओवरलोड वाहनों का परिचालन बढ़ जाएगा। ओवरलोड और एंट्री का काला धंधा एंट्री माफिया के लिए वरदान साबित हो रहा है तो वही सरकारी राजस्व पर प्रतिदिन डाका पड़ रहा है लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ऐसा लग रहा है कि विभाग को सरकारी राजस्व की चिंता ही नहीं है।

Related Articles

Back to top button