ठाकुरगंज : मनरेगा योजना कार्य सिर्फ खानापूर्ति
सड़क के दोनों किनारों को छीलकर सड़क की मोटाई दिखाने का प्रयास किया गया जबकि सड़क के ऊपर का घास वाला हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है

सड़क पक्की सड़क से नदी के किनारे तक बनवाई गयी है योजना के दोनों छोर पर सुचना पट नजर नहीं आयाकिशनगंज, 12 दिसंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत सड़क में मिट्टी पटाई का कार्य किया गया जो कि सिर्फ खानापूर्ति दिख रहा है। मंगलवार को ग्रामीण ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क में मिट्टी पटाई का कार्य किया गया फिर भी सड़क में गड्ढे हैं और बोलने पर कार्य करवा रहे लोगों ने कहा कि गढ्ढे में मिट्टी भराई करवा देंगे लेकिन एक हफ्ते पहले ही कार्य कर चले गए लेकिन गढ्ढा ज्यों का त्यों ही है। गौरतलब हो कि सड़क के दोनों किनारों को छीलकर सड़क की मोटाई दिखाने का प्रयास किया गया जबकि सड़क के ऊपर का घास वाला हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
उक्त सड़क पक्की सड़क से नदी के किनारे तक बनवाई गयी है योजना के दोनों छोर पर सुचना पट नजर नहीं आया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि से भी दुरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु नेटवर्क प्रोब्लम के कारण बात नहीं हो पाई।