ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास

किशनगंज,07सितम्बर(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज करने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक सऊद आलम ने रविवार को करीब पांच करोड़ की लागत से कई योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया गया, जहाँ ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शिलान्यास की गई योजनाओं में दिघलबैंक प्रखंड के करुआमनी पंचायत अंतर्गत मदरसा बालूबाड़ी में भवन निर्माण कार्य और मालिनगाँव पंचायत स्थित सुरीभिट्ठा मदरसा में भवन निर्माण कार्य प्रमुख हैं। इसके अलावा, गिलाहबारी बीचटोला से आदिवासी टोला (नेपाल सीमा तक) जाने वाली सड़क, बंदरझूला पंचायत अंतर्गत कोइया से सिंघिमारी तथा कद्दूभिट्ठा एसएसबी से अश्वनी टोला तक की सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास भी किया गया।
इसी क्रम में डुमरिया पंचायत अंतर्गत रसिया सड़क से भौराभिट्ठा गाँव होते हुए बिदीभिट्ठा अनवार टोला तक सड़क निर्माण कार्य की नींव रखी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सऊद आलम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से तक विकास पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएँ ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने का आधार हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।”
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक की पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि योजनाओं के पूरा होने से लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रस्मुद्दीन फैज, राजद नेता साबिर आलम, अनवर हुसैन, शिव कुमार , मुजाहिद आलम,हसमुद्दीन, राकेश कुमार,रंग लाल,अवल सिंह,वसीम रजा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।