ठाकुरगंज : खनन विभाग ने बलपूर्वक ट्रेक्टर छूराने को लेकर पौआखाली थाना में तीन पर की प्राथमिक दर्ज
बालू के अवैध उत्खनन परिवहन करने से सरकार को 15 लाख 15,440 रूपये की राजस्व क्षति पहुंचाई गई है एवं ट्रैक्टर पर लदे बालू के वावत शमन शुल्क 30,375 रुपये की राजस्व की क्षति हुई है जो ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक से वसूलनीय है
किशनगंज, 10 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के पवना बालू घाट पर खनन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु छापामारी के दौरान अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर छापामारी टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक बालू गिरा कर भागने लगे। इसी क्रम में लाल रंग का आयसर ट्रेक्टर को जप्त किया गया। जप्त ट्रेक्टर को थाना ले जाया जा रहा था तभी कुछ लोगों द्वारा भीड़ इकट्ठा कर इसका विरोध किया गया और बलपूर्वक ट्रेक्टर को छूरा कर भाग गए। जिसको लेकर खनन विभाग के खान निरीक्षक के द्वारा पौआखाली थाना में प्राथमिक दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें घटना में तीन नामजद लोगों के विरोध कार्रवाई की मांग की गई है नामजद लोगों में क्रमशः नौशाद आलम, आजाद आलम, डेल्ला उर्फ दानिश शामिल है। लिखित आवेदन के अनुसार यह लोग पवना घाट से बालू खनन कर बाजार में बेचते हैं। आवेदन में यह भी कहा गया है कि उक्त लोग दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और ट्रेक्टर को भागने में उनकी अहम भूमिका थी। पवना घाट से बालू उत्खनन को लेकर किसी व्यक्ति या संस्थान को कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया है। बालू के अवैध उत्खनन परिवहन करने से सरकार को 15 लाख 15,440 रूपये की राजस्व क्षति पहुंचाई गई है एवं ट्रेक्टर पर लदे बालू के वावत शमन शुल्क 30,375 रुपये की राजस्व की क्षति हुई है जो ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक से वसूलनीय है। इस संबंध में पौआखाली थाना में कांड संख्या 21/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।