अररिया में 16 अगस्त से शुरू होगा ‘राजस्व महाअभियान’
20 सितंबर तक घर-घर जाकर होगी जमाबंदी वितरण व नामांतरण आवेदन संग्रह

अररिया,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अररिया जिले के सभी राजस्व ग्रामों में 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक ‘राजस्व महाअभियान’ चलाया जाएगा। इस अभियान में रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों का सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण और बंटवारा नामांतरण के आवेदन संग्रहित किए जाएंगे।जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय सह प्रशिक्षण बैठक में अभियान की रूपरेखा तय की गई। अभियान के दौरान संबंधित रैयतों को उनकी ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति घर-घर जाकर दी जाएगी तथा छूटे मामलों को ऑनलाइन कराने के लिए हल्का स्तर पर शिविर आयोजित होंगे।
अभियान के संचालन और पर्यवेक्षण के लिए अंचल स्तरीय समिति गठित की गई है, जिसके समन्वयक अंचल अधिकारी होंगे। सभी विभागों के अधिकारी-कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को सौंपी गई है। पंचायत समिति प्रमुख, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंचों का प्रशिक्षण 13 से 14 अगस्त को प्रखंड/अंचल स्तर पर होगा।अभियान तीन चरणों—तैयारी, क्रियान्वयन और अनुवर्ती कार्रवाई—में चलेगा। इसकी सफलता के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तर पर पर्यवेक्षक पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।