अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : विदेशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल सहित तस्कर को कुर्लिकोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी के दिशा निर्देश पर लगातार कुर्लीकोट थानाध्यक्ष के द्वारा छापेमारी अभियान जारी है

किशनगंज, 16 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार शराबबंदी को लेकर शक्ति बढ़ती जा रही है। एसपी के दिशा निर्देश पर लगातार कुर्लीकोट थानाध्यक्ष के द्वारा छापेमारी अभियान जारी है। रविवार को कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान के सूझ बुझ से चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल सहित तस्कर को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि प्रदीप कुमार पिता-दिलीप मंडल, ग्राम-पिपरीथान थाना-क़ुर्लिकोट निवासी को बंगाल से शराब लाते हुए 4 बोतल विदेशी शराब तथा एक मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार कर मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के धाराओं के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।