ठाकुरगंज : जन सुराज पार्टी का बेदारी कारवां, भट्ठा चौक हुआ में प्रोगाम का आयोजन
किशनगंज,02फरवरी(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भट्टा चौक बंदरझूला में जन सुराज बेदारी करवां के तहत एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में जन सुराज के कई नेता शामिल हुए। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जुटी। इस प्रोग्राम में संबोधन के दौरान जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुसब्बीर आलम और पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष मुखिया इकरामुल हक ने पक्ष और विपक्ष पार्टियों पर निशाना साधा और कहा की सभी पार्टियां ने धर्म के नाम पर वोट लेकर अपना सत्ता चलाने का काम किया है। है और सिर्फ जनता को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है लेकिन जन सुराज पार्टी जो आपके हक की बात करता है और बिहार में महिलाओं को भी भागेदारी देगा। इस दौरान इकरामुल हक ने कहा की इस बार आप लोग अपने बच्चे के नाम पर बच्चे के भविष्य के लिए वोट जन सुराज पार्टी को कीजिए। इस दौरान मौके पर जन सुराज पार्टी की नेत्री रजिया सुल्ताना भी मौके पर मौजूद रही।