ठाकुरगंज : बेरोकटोक जारी है बालू का अवैध खनन

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के सिमलबाडी़ से अवैध खनन किया जा रहा है। नदी द्वारा बहाकर लाए गए मिट्टी बालू से डेल्टा का निर्माण हुआ फिर उसी को अवैध खनन कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं बालू चोर। अवैध खनन के कारण हर वर्ष सिमलबाडी़ गांव को नदी कटाव की संकट झेलनी पड़ती है। हर वर्ष जमीन का कुछ टुकड़ा नदी के चपेट में आकर नदी में विलीन हो जाता है और यह सिलसिला जारी है। नदी द्वारा बहाकर आए गए मिट्टी बालू से जो जगह ऊंची हो गई है उस जगह को अवैध खनन किया जा रहा है। पूर्व में भी अवैध खनन मामले में उक्त स्थान से खनन विभाग ने अवैध खनन को लेकर कई बार कार्रवाई करते हुए कई ट्रैक्टरों का चालान भी काटा था।वहीं माइनिंग पोइंट पवना में डोजियर मशीन लगाकर बालू का खनन किया जा रहा हैं उम्मीद है कि इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी।