ठाकुरगंज : गाबरा करवाता है नेपाल व इंडिया में मवेशी की तस्करी।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले में मवेशी तस्करी आम हो गई है। आए दिन मवेशी तस्करी का मामला इंडो नेपाल सीमा के समीप से प्रकाश में आता रहता है। इस बार भी मामला किशनगंज जिले के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के पिपरीथान का है जहां इंडो नेपाल सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी द्वारा किए गए कार्रवाई के दौरान 11 मवेशी जप्त किया गया साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया और एसएसबी द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए कोर्लीकोर्ट थाना के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 13/23 दर्ज कर 18 फरवरी 2023 को जमील पिता-शमशेर अली डोंगापारा गलगलिया निवासी तस्कर को भादवी की धाराओं के तहत गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर जमील ने बताया कि गाबरा नामक व्यक्ति इंडो नेपाल मवेशी तस्करी करवाता है। क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि दोनों नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक नामजद जमील को जेल भेज दिया गया है वही दूसरे नामजद गाबरा डोंगापारा निवासी की तलाश जारी है। गौर करे कि किशनगंज जिले में मवेशी तस्करी का खेल चरम सीमा पर पहुंच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्लिकोर्ट थाना क्षेत्र के पिपरीथान होते हुए मवेशी तस्करी का खेल चलता रहता है। वही किशनगंज एनएच 27 पर भी मवेशियों के तस्करी लगातार जारी है। हर चार से पांच दिन पर एसएसबी के द्वारा ट्रक में लदे मवेशियों को जब्त करता है और पुलिस के हवाले कर देता है।