किशनगंज : रुईधाशा मैदान में KPL का हुआ आगाज, डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन।

खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, केडीसीए प्रायोजित केपीएल का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु के द्वारा रूईधासा मैदान में किया गया। साथ में, अनुमंडलाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि बहुप्रतीक्षित किशनगंज प्रीमियर लीग का रंगारंग शुभारंभ रूईधाशा ग्राउंड में डीएम और एसपी ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व केपीएल के प्रशासक और केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन ने अतिथि और अन्य पदाधिकारी का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर दिया।
मौके पर डीएम और एसपी ने उद्घाटन मैच में उतरी दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनको बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दिया। किशनगंज प्रीमियर लीग जैसे क्रिकेट के कार्यक्रम को डीएम ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छा अवसर बताया और किशनगंज जिला क्रिकेट संघ को जिला में क्रिकेट को बढ़ावा देने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार करने में उनके कार्यों का उत्साहवर्धन किया।
एसपी ने ऐसे आयोजन को क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर के रूप में बताया। उल्लेखनीय है कि जिला में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए केडीसीए के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाती रही है। प्रथम बार इस तरह का इवेंट्स का आयोजन जिला स्तर पर केपीएल किया जा रहा है।