ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : डीएम ने गठौली पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण प्रखंड के गठौली पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल एवं उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार द्बारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।अधिकारियों ने गठौली पंचायत के धर्मपुरा हाई स्कूल एवं गोठौली मध्य विद्यालय में कार्यरत दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और वहां पदस्थापित जनप्रतिनिधि को कोरोना वायरस के संक्रमण से अलर्ट रहने की बात कही।इस दौरान पता चला कि धर्मपुरा हाई स्कूल में 14 एवं गठौली मध्य विद्यालय में 25 लोग आवासित हैं।जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों पर कड़ी नजर रखें और उनकी लगातार जांच करते रहें।कोई भी समस्या होने पर संबंधित वरीय अधिकारियों को शीघ्र ही इसकी सूचना दें।इस दौरान बारूण प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष रंजय कुमार भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!