ठाकुरगंज : ई-ग्राम कचहरी की हुई शुरुआत
ठाकुरगंज प्रखंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
किशनगंज, 21 नवंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिले को ई-ग्राम कचहरी हेतु पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से हुई है। इस पहल के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 21 ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, ग्राम कचहरी सचिव एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों को ई-ग्राम कचहरी पोर्टल एवं नई आपराधिक कानून बीएनएस बनाम आईपीसी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी-सह-अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी (पं.स.) ठाकुरगंज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था, जिसमें न्याय मित्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच और पंचायत कर्मियों को को ई-ग्राम कचहरी पोर्टल के उपयोग और नई आपराधिक कानून के प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।