ठाकुरगंज : जर्जर सड़क विकास की खोल रही है पोल
आवागमन करने वाले कई लोगों ने बताया कि वाहन चलाना तो दूर की बात है पैदल चलना और साइकिल से भी आवागमन करना दुश्वार हो गया है
किशनगंज, 29 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला में ठाकुरगंज प्रखंड के ओलमेची से बरचौंदी और गंभीरगढ़ से झांटीबड़ी होते हुए बरचौंदी जाने वाली सड़क का हाल बद से बद्तर है। लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और विधानसभा चुनाव आने ही वाला है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि हर नेता विकास का वादा करते बगैर अपने भाषणों में बात खत्म करते हुए नजर ही नहीं आते लेकिन धरातल पर कुछ और ही विकास देखने को मिल रहा है।
कई महीनो से जर्जर अवस्था में पड़ी इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है। आवागमन करने वाले कई लोगों ने बताया कि वाहन चलाना तो दूर की बात है पैदल चलना और साइकिल से भी आवागमन करना दुश्वार हो गया है। जर्जर सड़क होने के कारण वाहनों का परिचालन भी उक्त रूट से होकर थम सा गया है अगर किसी मरीज को डाक्टर के पास ले जाना पड़ता है तब काफी परेशानी का सामना करते हुए निजी वाहन का प्रयोग करना पड़ता है और काफी परेशानी के बाद लंबी दूरी तय करने के पश्चात डॉक्टर के यहां तक मरीज को पहुंचाया जाता है।
जर्जर सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये जिसमें बरसाती पानी जमा हुआ रहता है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। जर्जर सड़क विकास की पोल खोल रही है कि ठाकुरगंज में किस प्रकार का विकास दिख रहा है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद कहते हैं कि सड़क निर्माण की अतिआवश्यकता है ग्रामीण सामान खरीदने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल ही चलकर मंगली हाट जाते हैं। वाहनों का परिचालन भी ठप है। उक्त रूट पर जर्जर सड़क की वजह से हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।