District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ​​​​​​बीते रात्रि तकरीबन तीन साढ़े तीन बजे के करीब दो मंदिरों में आग लग गई। दोनों मंदिर आसपास ही हैं। आग ने दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सुबह मंदिर में आग लगने की खबर गांव में फैल गई। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने मंदिरों में आग लगाई है। इसकी जांच होनी चाहिए। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मंदिर में आग लगाई गई है या यह हादसा है, इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है। गौर करे कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास हनुमान जी और मां दुर्गा मंदिर आसपास हैं। बीते रात्रि साढ़े तीन बजे दोनों मंदिरों में आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने पहले खुद अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया। कड़ी मशक्कत से ढाई घंटे बाद पूरी आग पर काबू पाया गया। कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर से काबू पाया गया। अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मौके पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मंदिर में आगजनी के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनु अपने कार्यालय पत्रांक-40 दिनांक-12.03.2023 से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोचाधामन थानान्तर्गत मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस द्वारा यथाशीघ्र अग्निशमन के सहयोग से ससमय आग पर काबू पा लिया गया। उक्त घटना में चार दुकान एवं एक मंदिर प्रभावित हुई है। वर्तमान में किसी तरह की कोई विधि-व्यवस्था की समस्या जाम नहीं है। संबंधित पीड़ित पक्ष को मुआवजा हेतु प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजा जा रहा है तथा प्रभावित मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी से कार्य कराया जा रहा है। स्थिति वर्तमान में बिल्कुल सामान्य है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि मस्तान चौक में दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर में आग लगी है या लगाई गई है कि जांच हो। गोप ने कहा कि प्रशासन की सूझबूझ से और बजरंग दल के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक नजरिया ना हो मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में डीपीआरओ रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 12 मार्च को प्रातः कोचाधामन प्रखंडांतर्गत मस्तान चौक के पास कतिपय दुकान में दुर्घटनावश आग लग जाने के कारण समीप स्थित मंदिर में भी आग की लपटे फैल गई। घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन के सहयोग से ससमय आग पर काबू पा लिया गया है। विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई तथा आवागमन भी सामान्य तरीके से संचालित हो गया। मामले पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया और घटना से हुए क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए मुआवजा हेतु कार्रवाई की जा रही है। प्रभावित मंदिर का जीर्णोधार समेत अन्य सकारात्मक कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने घटनास्थल का दौरा किया है और आम नागरिकों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार के गलत सूचना या अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कोई भी यदि भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाता है,तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि तदनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। मीडिया में कई खबर जिला प्रशासन या जिला पुलिस से आधिकारिक सूचना प्राप्त किए बिना चलाए जाने पर गंभीरता से लिया जाएगा। सोशल मीडिया समेत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जिला प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है। अन्य ऐसी खबर जो सनसनी या भ्रम फैलाने के उद्देश्य से प्रसारित/प्रकाशित की गई है उसका खंडन करते हुए आम नागरिक एवम मीडिया प्रमुख से आग्रह है कि गलत खबर या अफवाह नहीं फैलाए अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button