ठाकुरगंज : 10 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज,02फरवरी(के.स.)। फरीद अहमद, एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि समवाय नावडूबा के कार्यक्षेत्र के क्षेत्र देशी रसोई ठाकुरगंज के आस पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है, इस गुप्त सूचना एवं स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन के आधार पर “डी” समवाय नावडूबा, के जवानों तथा बिहार पुलिस (पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज) द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष गश्तीदल तैयार किया गया, और गश्ती दल को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया।
विशेष गश्ती दल द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110/19 से लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) देशी रसोई ठाकुरगंज के समीप दो तस्करों को 10 किलोग्राम गांजे साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। विशेष गश्ती दल जब घटना स्थल के पास पँहुची तो गश्ती दल द्वारा वाहनों कि तलाशी ली गई, कुछ देर बाद गश्ती दल ने देखा कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनकी ओर आ रही है, गश्ती दल पर नजर पड़ते ही वह भागने की कोशिश करने लगे, परन्तु जवानो द्वारा पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर उनके पास 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
दोनों तस्करों को प्राप्त गांजे, दो मोबाईल (सैमसंग गैलेक्सी J7 तथा सैमसंग गैलेक्सी J2) व एक मोटरसाइकिल संख्या WB 64 AD 3519 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम मेहर बादशाह, पिता-शहर अली, निवासी सुकरूरकुठी, पुलिस थाना-दिनहाटा, जिला- कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) तथा नजमुल हक, पिता-अब्दुल बानी शेख, निवासी थाराईकाना, पुलिस थाना-दिनहाटा, जिला- कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) बताया। तस्करों द्वारा जब्त गांजे को अवैध रूप से भारत से भारत में ही ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण दोनों तस्करों को आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के पश्चात प्राप्त गांजे और अन्य सामग्री के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।