प्रमुख खबरें
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर बिहार संग्रहालय, पटना में एक दिवसीय संगोष्ठी का आज आयोजन
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा पुरातत्व निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आज (गुरुवार) को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:30 बजे से ऑरिएंटेशन थिएटर, बिहार संग्रहालय, पटना में आयोजित होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में पर्यावरण की भूमिका पर विचार-विमर्श करना है।
सभी पर्यावरणप्रेमियों, शोधार्थियों एवं संस्कृति में रुचि रखने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि इस संगोष्ठी में सम्मिलित होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक भूमिका निभाएं।