राज्य

विभिन्न प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्यों और उप मुखियागण की आवश्क बैठक सम्पन्न….

पटना डेस्क :-मध्याह्न बारह बजे से लातेहार जिले के हेरहंज, बारियातू, बालूमाथ, मनिका,चंदवा सहित विभिन्न प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्यों और उप मुखियागण की आवश्क बैठक हेरहंज पंचायत के उप मुखिया श्री राजबली यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, तथा उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य माननीय रवींद्र तिवारी जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, सभी उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज अधिकार में

आने वाले विभीन्न अवरोधों एवं समस्याओं को विस्तार से रखा और माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने कर्तव्यों एवं अधिकार प्राप्ति के संवैधानिक मार्ग बताते हुये ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के निमित्त पंचायतों को स्वालंबी सशक्त एवं आर्थिक समृद्धि के लिये अपने पंचायतों उपलब्ध संसाधनों के ब्यवसायिक एवं सामुदायिक उपयोग के विविध पहलूओं पर विस्तृत जानकारी देते हुये पंचायत प्रतिनिधियों से ग्राम सभा /आम सभा के नियमितीकरण के आधार पर स्वतंत्र एवं सबल बनाने का आह्वान किया साथ ही सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज ब्यवस्था को मजबूत करने हेतू एक मंच पर आने एवं संगठित प्रयास करने का आह्वान किया……उक्त अवसर निम्नलिखित प्रतिनिधियों ने अपना अपना विचार रखा…..धन्यवाद ग्यापन……. किया. वार्ड सदस्य मीना देवी ने किया उप मुखिया राकेश लोहारा बारियातू प्रखंडों से वार्ड सदस्य,प्रमुख यादव ,बालूमाथ प्रखंड से वार्ड सदस्य लक्ष्मण यादव ,ओर सभी वार्ड सदस्यों गण ,महावीर मोची ,दिनोद सिंह
दिनेश सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!