प्रमुख खबरें

पटना में चोरों का आतंक — खिड़की का ग्रील उखाड़ कर राजद नेता के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगद की चोरी।…

सोनू कुमार/पटना ;  रात राजद के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश महासचिव देवेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ देबू बाबू के अगमकुंआ थाना अन्तर्गत बी एच कोलोनी ( अमरनाथ मन्दिर के बगल में ) भूतनाथ रोड , जयप्रकाश नगर स्थित मकान के उपरी तल्ले पर रुम के खिड़की का पल्ला और ग्रील निकाल कर लाखों रुपए का जेवरात और एक लाख रुपया नगद गोदरेज के आलमारी का लॉकर तोड़ कर चोरी कर लिया गया। इस सम्बन्ध में श्री सिंह के लड़के कुंदन कुमार द्वारा अगमकुंआ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मकान के उपरी तल्ले पर श्री सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में सोये हुए थे। कुंदन कुमार कल रात अपने पत्नी के साथ शांति मार्केट कुम्हरार स्थित अपने ससुराल चले गए थे इसी बीच रुम के बाहरी खिड़की उखाड़ कर रात्रि में कब चोरी हो गई, पता नहीं चल सका। तड़के चार बजे जब परिवार के अन्य सदस्य जागे तो उन्हें चोरी का पता चला । तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दी गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि पटना में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। आए दिन चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।पिछले दिनों दीघा थाना स्थित माधुरी एपार्टमेंट से राजद नेता नागेश्वर साह की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई पर अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!