ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्य

गया, शेरघाटी वाया रफीगंज से डाल्टनगंज रेल लाइन निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है – सांसद

केवल सच – पलामू
मेदिनीनगर  – गया-शेरघाटी वाया रफीगंज से डालटनगंज रेल लाईन निर्माण के लिए FINAL LOCATION SURVEY तथा DPR तैयार करने के लिए रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद निविदा की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि नई रेल परियोजना गया-शेरघाटी वाया रफीगंज से डालटनगंज की स्वीकृति हुयी थी परन्तु रेलवे बोर्ड के अर्द्ध सरकारी पत्रांक 2019/w-1/GenL/Budget/1/4493, दिनांक 24/12/2022 के तहत अगले आदेश तक खर्च पर रोक लगा दी गयी थी। पुनः मेरे पत्र सं0526/DLI दिनांक 6/12/2022 के आलोक में रेलवे ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पूरी परियोजना के अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की और पाया कि पूर्वकृत FINAL LOCATION SURVEY लगभग 12 वर्ष पुराना होने के कारण अब वर्तमान मानकों के मद्ेनजर अप्रसांगिक हो गया है। अतः रेलवे बोर्ड ने पत्र सं0.2022/W-11/ECR/FLS/28/ (E, office 3398430), दिनांक 19/01/2023 के माध्यम से नए सिरे से FINAL LOCATION SURVEY कराने तथा DPR तैयार कराने की अनुमति प्रदान कर दी है, जिसके आलोक में महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे के श्री अनुपम शर्मा जी ने अपने अर्द्ध सरकारी पत्र सं0-ईसीआर/एडीएम/पीजी/एमपी/172/2022 के माध्यम से सूचित किया है कि रेलवे बोर्ड के आदेश के आलोक में FINAL LOCATION SURVEY तथा DPR तैयार करने हेतु निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

यह इस परियोजना से संबंधित सभी लोगों एवं गया शेरघाटी, रफीगंज, पाटन-छतरपुर प्रखंड एवं डालटनगंज (पलामू) जिला के निवासियों के लिए खुशखबरी है।

आशा है कि इस परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा।

Related Articles

Back to top button