*दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण कार्यशाला हुआ सम्पन्न*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में चल रही दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण कार्यशाला का रविवार को हुआ समापन।
कार्यशाला में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो० उमेश शर्मा डॉ० ज्योत्स्ना, डॉ० शिवानन्द शुक्ल, डॉ० विवेकानन्द पासवान, श्री विवेक कुमार तिवारी तथा संस्कृत भाषा प्रशिक्षक डॉ० मुकेश कुमार ओझा ने पूर्ण मनोयोग से छात्रों एवं छात्राओं को संस्कृत भाषा का प्रशिक्षण दिया। सम्भाषण कार्यशाला में सेवा निवृत राम मोहन रस्तोगी, अजय कुमार सिंह आदि स्थानीय लोगों ने भी सोत्साह प्रतिभाग किया।
कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य डॉ० मनोज कुमार ने किया तथा सम्पूर्ण कार्यशाला का कुशल संयोजन आचार्या डॉ० ज्योत्स्ना ने की। मंच संचालन संस्कृत भाषा प्रशिक्षक डॉ० मुकेश ओझा ने किया।
संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं संस्कृत को पुनः विश्व में प्रतिष्ठापित करने हेतु भाषा प्रशिक्षण कार्यशालाओं की महती भूमिका है अतः आगे भी ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन का आश्वासन कार्यक्रम संयोजिका एवं प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया।