किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर बड़े वाहनों के परिचालन पर अस्थायी रोक

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)।धर्मेन्द्र सिंह, आगामी प्रमुख पर्व-त्योहार जैसे दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर नगरवासियों की सुविधा, सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नगर परिषद, किशनगंज द्वारा एक महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।

नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा-299 के तहत नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत बस सहित सभी बड़े वाहनों के परिचालन पर माह अक्टूबर, 2025 के समाप्ति तक अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

इस दौरान बसों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। नए मार्गानुसार:

बहादुरगंज जाने वाली बसें अब बहादुरगंज मोड़ – लहरा चौक – ब्लॉक चौक होते हुए बहादुरगंज जाएंगी।

वहीं, ठाकुरगंज जाने वाली बसें बहादुरगंज मोड़ – ब्लॉक चौक – महेश बथना होते हुए ठाकुरगंज की ओर प्रस्थान करेंगी।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा ज़ारी इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु यातायात निरीक्षक, किशनगंज को सूचित किया गया है। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज को भी सूचनार्थ प्रतिलिपि प्रेषित की गई है।नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि में दिए गए मार्गदर्शन का पालन करें एवं प्रशासन का सहयोग करें ताकि पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सकें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!