अनर्गल प्रलाप के बदले बिहार के विकास का स्वागत करें तेजस्वी: डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव।…
मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डाॅक्टर निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी एक बयान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का विकास नहीं झलक रहा है और वो अनर्गल प्रलाप करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार चैमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है और राज्य में सड़क, पुल-पुलियों का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष को राज्य में विकास नहीं झलक रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की जरूरतों के मुताबिक केंद्र की एनडीए सरकार से राज्य सरकार को पूरी सहायता मिल रही है जिसकी मदद से राज्य में विकास के अनेकों काम कराए जा रहे हैं।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता डाॅक्टर निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की तरफ से जमुई में 66 सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना ये दर्शाता है कि केंद्र की एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए कितनी गंभीर है और वो राज्य के विकास के लिए पूरी सहायता उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों ही दरभंगा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया गया है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिहार का विकास एनडीए की डबल इंजन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और वो लोगों के जीवन को आसान बनाने को लेकर दिन-रात काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अनर्गल बयानबाजी से पहले जरा अपने माता-पिता के शासनकाल को भी याद कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक में पति और पत्नी के शासनकाल में बिहार ने आर्थिक बर्बादी का दंश झेला लेकिन हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कोशिशों के चलते आज बिहार विकास के पैमाने पर देश भर में कई राज्यों से आगे है। उन्होंने कहा कि झूठी बयानबाजी के बदले तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल के दौरान राज्य की हुई दुर्गति के लिए माफी मांगनी चाहिए।