बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

भ्रष्टाचार मुक्त नया बिहार बनाएंगे : तेजस्वी यादव

सीमांचल के विकास हेतु बनेगी सीमांचल विकास प्राधिकरण

अररिया,26अक्टूबर(के.स.)। अब्दुल कैय्युम, राजद नेता सह महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने रविवार को अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के उदाहाट में आयोजित जनसभा में कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त, रोजगारयुक्त और विकसित राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि सीमांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सीमांचल विकास प्राधिकरण (Authority) का गठन किया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी उम्र भले कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। हमारी सरकार बनी तो बिहार से बदहाली दूर होगी, पलायन रुकेगा और हर घर में एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी।”

उन्होंने नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों में न तो पलायन रुका और न ही भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं, क्योंकि अमित शाह स्वयं कह चुके हैं कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री तय किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा, “नीतीश चाचा को एनडीए वालों ने हाईजैक कर लिया है, अब बिहार को कोई बिहारी ही चलाएगा, बाहरी नहीं।”

महागठबंधन प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में जनसमर्थन की अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता लालटेन छाप पर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर ‘भाई-बहन योजना’ के तहत प्रत्येक महिला के खाते में ₹2500 मासिक सहायता दी जाएगी और जिस घर में एक नौकरी होगी, उस घर के एक बेरोजगार को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर वर्ग को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मरहूम तस्लीमुद्दीन सीमांचल की आवाज थे, और उनके पुत्र शाहनवाज आलम भी उसी राह पर चल रहे हैं। सहनी ने भाजपा और नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों में भ्रष्टाचार बढ़ा और आम जनता के अधिकार छीने गए।सभा में राजद, कांग्रेस और वीआईपी के कई नेता मौजूद रहे जिनमें राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम, सिकटी के वीआईपी प्रत्याशी हरी नारायण प्रमाणिक, राजद जिलाध्यक्ष अभिनाश आनंद, वीआईपी जिलाध्यक्ष राजेश बहरदार, अरुण यादव, रफीक आलम, लवली नवाब, समी अब्दुल मन्नान, अलीम उद्दीन, इमरान साबिर, सलाह उद्दीन, सूर्यानंद यादव, मोकीम आलम, मेराज आलम, कारी तहसीन, रामनारायण विश्वास, साकिब आलम, शाहिद आलम, राजू यादव, अंजर आलम, फिरोज आलम, योगेंद्र मोहन विश्वास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!