राज्यराजनीति

*कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल के लिए तेजस्वी यादव को आभार व्यक्त करना चाहिए: माननीय मंत्री नितिन नवीन*

अविनाश कुमार/लोकार्पण कार्यक्रम में तेजस्वी का नदारद रहना अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति सजगता को दर्शाता: माननीय मंत्री नितिन नवीन

सितंबर तक पूरा हो जाएगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर का तीसरा फेज़: माननीय मंत्री नितिन नवीन

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर कमलों द्वारा सोमवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की संपर्कता का लोकार्पण किया गया। इस दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव जी, माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी, माननीय मंत्री श्री विजय चौधरी जी समेत विभागीय अधिकारी एवं अन्य नेतागण मौजूद रहे।

इस संबंध में माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन नवीन ने कहा कि आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के 19 किलोमीटर के पूरे पैच में से आज पहले फेज़ (4 किलोमीटर) के पैच का लोकार्पण किया गया है। राघोपुर तक सड़क कनेक्टिविटी की सुविधा जनता को समर्पित की गयी है। सितंबर महीने तक दूसरे और तीसरे फेज़ के कार्य को भी पूर्ण कर पूरे पैच को संपन्न कर लिया जाएगा।

वहीं, कार्यक्रम के दौरान राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव जी नदारद दिखें। उनकी अनुपस्थिति पर माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने कहा कि आज राघोपुर की जनता के लिए बड़ा दिन है। आजादी के बाद पहली बार राघोपुर की जनता को सड़क मार्ग से पटना से सीधा कनेक्विटि मिली है। ऐसे में इतने बड़े दिन पर भी स्थानीय विधायक का नदारद रहना ये दर्शाती है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति कितने सजग है। माननीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी जी सड़क बन गया है, अब कम से कम अपने छेत्र में जरूर जाइएगा। हालांकि उनके हाव-भाव से लग रहा है कि वे इस बार के चुनाव से पहले ही यहां से भी पलायन करने वाले है।

माननीय मंत्री श्री नवीन ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरगामी सोच के कारण आज से राघोपुर की जनता पीपा पुल की जगह अब सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ पाई है। मैं चाहता हूं कि तेजस्वी जी भी इस पथ का इस्तेमाल भरपूर तरीके से करें। ऐसे तो वह अपने क्षेत्र में कभी जाते नहीं है, लेकिन अब जब कभी भी जाना होगा तो इसी रास्ते से जाएं। ताकि वो बदलते और बढ़ते विकसित बिहार को नजदीक से देख पाए।

माननीय मंत्री ने कहा कि राघोपुर क्षेत्र के विकास में कच्ची दरगाह विदोपुर एक नया अद्याय लिखेगी। लेकिन आज भी तेजस्वी जी की अनुपस्थिति उनके जनता के प्रति लगाव को दर्शाता है। अगर उन्हें अपने क्षेत्र से थोड़ा भी लगाव रहता तो आज वो मुख्यमंत्री जी का आभार जरूर व्यक्त करते। ऐसे तो वो हर बात पर पत्र लिखते है लेकिन आज उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए एक पत्र भी नहीं लिखा। उन्हें कम से कम प्रत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके कारण अब दियारा के लोग 15 से 20 मिनट में सड़क मार्ग से मरीन ड्राइव के जरिये पटना पहुचेंगे।

श्री नवीन ने कहा कि मैं सिर्फ उनसे इतना ही कहूंगा कि NDA सरकार अपने कार्यकाल में विपक्ष की भी चिंता करती है। बिहार सरकार पथ निर्माण समेत सभी छेत्रों में तेजी से विकास कार्य कार्य रही है। जिसके कारण अब तेजस्वी जी को घूम-घूमकर अपने जुमला पॉलिटिक्स का कैंपेन करने में आसानी होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!