किशनगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध व्यक्ति पर दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्चियां आपस में मौसेरी बहनें हैं और उनकी उम्र मात्र छह और बारह वर्ष है। बच्चियों के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार देर शाम दोनों बच्चियां गांव के एक निर्माणाधीन मकान की ओर गई थीं, जहां एक वृद्ध व्यक्ति रखवाली का कार्य करता है। वहां आरोपी ने दोनों बच्चियों को चॉकलेट और 20-20 रुपये का लालच देकर उनके साथ गलत हरकत की।
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब छोटी बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित बच्चियों में से एक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
सदर थाना की पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलु की जांच में जुटी हुई है। घटना से इलाके में आक्रोश और हैरानी का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपी को कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।