राजद के राज्य कार्यालय में तेजस्वी यादव ने केक काटकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपना 34वाँ जन्मदिन मनाया।..

सोनू कुमार:-बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के प्रांगण में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 34वां जन्मदिन धूमधाम से समारोहपूर्वक बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर पार्टी की ओर से 34 पौंड का केक उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में काटा गया। सभी ने तालियों के साथ इन्हें हैप्पी बर्थडे कहकर स्वागत किया। और सभी ने बुके और माला देकर स्वागत भी किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की जनता और नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के आर्शीवाद और स्नेह तथा भरपूर समर्थन मिलने से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं , और सभी की शुभकामनाएं और बधाई को मैं स्वीकार करता हूं। आज पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं और आमजनों के द्वारा मुझे बधाई संदेश दिया जा रहा है इसके लिए मैं सबके प्रति आभार प्रकट करता हूं। इन्होंने कहा कि सभी लोग साथ मिलकर बिहार आगे बढ़ता रहे इसके लिए समर्थन और सहयोग तथा अपना आर्शीवाद देते रहें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने किया।
तेजस्वी जी को बधाई देने वालों में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, बिहार विधान परिषद के उप सभापति डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, श्री बिनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, श्री वृषिण पटेल, डाॅ0 तनवीर हसन, श्री शिवचन्द्र राम, श्री सुरेश पासवान, श्रीमती मधु मंजरी, मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, डाॅ0 शमीम अहमद, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मो0 नेहालुदीन, अनिरूद्ध यादव, रीतलाल यादव, सैयद अशरफ सिद्दिकी, मो0 कामरान, अशोक सिंह, मो0 कारी सोहैब, निरंजन राय, कार्तिकेय सिंह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, श्रीमती एज्या यादव, सारिका पासवान, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, पूर्व विधायक सह पटना जिलाध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह यादव, आजाद गांधी, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, निराला यादव, भाई अरूण कुमार, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, नंदू यादव, संजय यादव, देवकिशुन ठाकुर, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, ई0 अशोक यादव, मुकुंद सिंह, प्रमोद कुमार राम, सतीश कुमार गुप्ता, अरूण कुमार यादव, गुलाम रब्बानी, अभिषेक सिंह, संजय ठाकुर, संटू कुमार यादव, राजेश यादव, अरविन्द कुमार सहनी, अनिल कुमार साधु, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, विजय कुमार यादव, श्रीमती रीतू जायसवाल, गगन कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, सरदार रंजीत सिंह, प्रो0 सेवा यादव, उपेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी, शिवेन्द्र कुमार तांती, पंकज यादव, गणेश यादव, रोहित कुमार, प्रदीप ठाकुर, मो0 अफरोज आलम, अरूण सिंह, संजय कुमार सिंह, आभा लता, शोभा कान्त पासवान सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 34वें जन्मदिन के अवसर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक और मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनायी और पूरा कार्यालय गुंजायमान रहा । इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय को भव्य तरीके से बैलून, बैनर, झालर कुमकुमे बल्ब से सजाया गया है ।और कार्यकर्ताओं में इस बात की खुशी है कि आज तेजस्वी प्रसाद यादव जी के 34वें जन्मदिन पर बिहार के युवाओं को नौकरी, समाज के वंचित शोषित को हक और अधिकार देने, स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए महागठबंधन सरकार सदन के अन्दर और सदन के बाहर जनता की आवाज बनी हुई है । और बेहतर ढंग से सरकार के द्वारा जनता के हित में कार्य किये जा रहे हैं।