ताजा खबर

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान होगा: तेजस्वी प्रसाद यादव

सोनू कुमार/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’’ की तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ,विधान पाषर्द, पुर्व विधान पार्षद, पूर्व प्रत्याशी विधान सभा एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा की संयुक्त बैठक राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि समस्तीपुर से 10 सितंबर से ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’’ की शुरुआत होगी। जो 17 सितंबर तक चार जिलों के लिए ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान तथा संवाद होगा। इसमें सभी लोग जो पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उनसे मुलाकात होगी और इस यात्रा में भीड़ नहीं बल्कि सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संगठन की मजबूती और विचारों का आदान-प्रदान होगा पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे बात करेंगे इसमें सभी प्रकोष्ठ के नेता सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। जिन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा उसी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जो पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम है उसमें उपस्थित रहेंगे।
इन्होंने जिलाध्यक्ष से कहा कि कार्यकर्ता संवाद से पहले सभी जिला के नेताओं-कार्यकर्ताओं का लिस्ट तैयार कर ले जिससे कि संवाद करने में सहायता मिल सके। संगठन के स्तर पर काम करने वाले नेता और कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है, संवाद यात्रा कार्यक्रम का मकसद है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्थानीय स्तर पर पार्टी के संगठन आमजन की समस्या तथा क्षेत्र की समस्या की जानकारी प्राप्त करके पार्टी के संगठन तथा आमजन के समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
इन्होंने आगे कहा कि हर वर्ग के साथ शोषित, वंचित तथा गरीबों के बीच जाकर उन्हें गले लगाने और सम्मान देने का काम करना होगा सबको मान सम्मान देने का भाव स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।
इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चैधरी, राजद संसदीय दल के नेता अभय कुमार सिंह राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव, श्री भोला यादव, श्री बीनू यादव, पूर्व उपसभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव, विजय कृष्ण, डाॅ0 महबूब अली कैसर, पूर्व मंत्री श्री अशोक कुमार सिंह, श्रीमती अनीता देवी, श्री आलोक कुमार मेहता, श्री शिवचंद्र राम, डॉ रामानंद यादव, प्रोफेसर चंद्रशेखर, मो0 शाहनवाज आलम, श्री ललित यादव, श्री सुरेंद्र राम, श्री कुमार सर्वजीत, श्री राम लखन राम रमन, डॉक्टर मोहम्मद शमीम, श्री जितेन्द्र यादव, मो0 इसराईल मंसुरी, श्रीमती बीमा भारती, श्री सुरेश पासवान, श्री शक्ति सिंह यादव, मोहम्मद कामरान, कारी मोहम्मद शोएब, श्री सुदय यादव, श्री सतीश कुमार दास, श्री राहुल तिवारी,श्री अनिरूद्ध यादव, श्री मनोज यादव,श्रीमती रेखा पासवान, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्री कार्तिक कुमार सिंह, डॉक्टर उर्मिला ठाकुर, डॉ अजय कुमार सिंह,श्री अनिल कुमार सहनी,श्री सैयद अबू दोजाना, मो0 एजाज अहमद, श्री चितरंजन गगन, श्री ऋषि मिश्रा, श्री आजाद गांधी, श्री रामाशीष यादव, श्रीमती स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, श्री राजेश यादव, डॉक्टर अनवर आलम, श्रीमती रितु जायसवाल,श्री अरविंद कुमार सहनी, श्री अनिल कुमार साधु, श्री पीके चौधरी,श्री विजय कुमार यादव,श्री कुमर राय, डाॅ0 मोहित यादव, श्री महेंद्र विद्यार्थी, श्री दीनानाथ सिंह यादव, मो महताब आलम, श्री शेषनाथ सिंह यादव, श्रीमती मुकुंद सिंह, श्री मदन शर्मा, मो0 फैयाज आलम कमाल, श्री बल्ली यादव, श्री अरूण कुमार, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, श्री प्रमोद कुमार राम, श्री निर्भय कुमार अम्बेदकर, श्री संजय यादव, राजेश पाल सहित सभी माननीय विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button