राजनीति

महिलाओं को बेहतर शिक्षा,स्वावलंबी बनाने के लिए बेटी और माई -बहिन मान योजना से सशक्त किया जाएगा :तेजस्वी प्रसाद यादव।…

सोनू यादव/आज राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना के बापू सभागार में माई-बहिन महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रितु जायसवाल ने की।
इस अवसर पर महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश जी जो कहते हैं की 2005 से पहले लोग कपड़ा नहीं पहना करते थे, तो वो बताएं कि क्या उनके परिवार के लोग कपड़ा पहनते थे कि नहीं। और साथ ही कहा कि वह जो भी बात कहें, लेकिन बिहार की जनता ने डबल इंजन सरकार को बदलने का मन बना लिया है । हम लोगों का लक्ष्य बिहार की महिलाओं को मान सम्मान देने और उन्हें आगे बढ़ने का है। आने वाले समय में बिहार की जनता जो बदलाव चाहती है ,उसके लिए आप सभी माई बहिन बेटी के समर्थन की आवश्यकता है, क्योंकि तेजस्वी जी का सोच बेहतर है और उन्होंने जो कार्य किया है वह भी बेहतर रहा है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा की महिलाएं महंगाई से सबसे ज्यादा त्रस्त है। डबल इंजन सरकार ने गैस महंगा कर दिया। हम लोगों ने संकल्प लिया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई- बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में ₹2500 दिया जाएगा। गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन , वृद्धा पेंशन₹400 की जगह₹1500, दिव्यांगता पेंशन₹400 की जगह₹1500, और विधवा पेंशन₹400 की जगह ₹1500 दिए जायेंगे । 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। साथ ही साथ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हमारी सरकार बनने पर हम उसके लिए बहुत बेटी BETI योजना लेकर आएंगे जो बिहार के महिलाओं कोर स्तर पर आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
इन्होंने कहा कि आर्थिक न्याय और महिलाओं के आगे बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे । आप सभी बिहार में परिवर्तन की राजनीति में हमारा साथ दें ,हम एक नई योजना BETI यानी बी से बेनिफिट, ई से एजुकेशन, शिक्षा का सशक्तिकरण, टी से ट्रेनिंग यानी महिलाओं के रुचि के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण का कार्यक्रम फ्री दिया जाएगा और आई से इनकम का स्रोत बढ़ाने का काम करेंगे । और इसके लिए हर स्तर पर हमारी ओर से कार्यक्रम चलाया जाएगा।
बेटी कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं को के हित में चलाए जा रहे हैं ।योजनाओं के साथ-साथ उन्हें समुचित कोचिंग, ट्रेनिंग और उनके रुचि के अनुसार उन्हें ट्रेनिंग देकर सशक्त किया जाएगा । साथ ही इनकम के स्रोत को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे कि महिलाएं स्वावलंबी होकर अपने पैरों पर खड़ी होकर आगे बढ़ सके ।
श्री तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में किस तरह का राज चल रहा है यह नालंदा की घटना से समझा जा सकता है जबकि नालंदा में महिला के पैरों में कील ठोंक कर उनकी लाशों को खेतों में फेंक दिया गया। सबको पता है कि बिहार में बालिका गृह कांड और मुजफ्फरपुर सेल्टर होम जैसी घटनाएं पूरे बिहार को शर्मसार किया था ।और इस पर कारवाई तब हुई जब हम लोगों ने नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर पूरे देश में बिहार के शर्मसार वाली घटना के न्याय के लिए गुहार लगाई तब जाकर इस मामले में करवाई हुई थी ।कल विधान परिषद में जिस तरह की भाषा मुख्यमंत्री जी ने बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के संबंध में दिया यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि वह उनसे उम्र में भी बड़ी है और रिश्ता में भी,लेकिन मुख्यमंत्री भाषा की मर्यादा भूल चुके हैं और वह कुछ से कुछ बोल देते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता है । बिहार की जनता ऐसे अचेत अवस्था वाली सरकार से मुक्ति चाहते है जिसके मुखिया क्या बोलते हैं उन्हें खुद ही नहीं पता होता है ।
इस अवसर पर राजद महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्रीमती कांति सिंह,पूर्व मंत्री श्रीमती अनीता देवी, विधान पार्षद डॉ उर्मिला ठाकुर, सारिका पासवान, मधु मंजरी ,अनीता भारती,नमिता नीरज सिंह, मुकुंद सिंह सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष और राज्य के कोने-कोने से महिलाएं आई हुई थी और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सभी ने तेजस्वी जी के नेतृत्व में परिवर्तन कि राजनीति में साथ देने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button