राजनीति

बौखलाहट में बोल रहे हैं तेजस्वी बेसुरे बोल-राजीव रंजन प्रसाद

मुकेश कुमार/जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने श्री तेजस्वी यादव द्वारा श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को खटारा कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में राजद के संभावित सफाए से परेशान होकर वह ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। दरअसल आजादी के बाद पिछले बीस वर्षों का श्री नीतीश कुमार का कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ है जिसने राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि लालू जी के नेतृत्व में पिछली सरकारों ने राज्य को भ्रष्टाचार, बदहाल कानून व्यवस्था एवं वित्तीय अराजकता के चंगुल में धकेल दिया था, जिसे दृढ़ संकल्प एवं ईमानदारी के साथ श्री नीतीश कुमार ने समाप्त कर एक ‘‘संभावनाओं का प्रदेश’’ को स्थापित किया ।
श्री प्रसाद ने कहा कि पलायन, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ने के तेजस्वी के आरोप पूर्णतः निराधार हैं क्योंकि पलायन के आंकड़े 12 फ़ीसदी कम हुए हैं, वहीं कानून व्यवस्था एनसीआरबी के आँकड़ों के अनुसार देश के ज्यादातर राज्यों से बेहतर हैं, वही सरकारी नौकरियों एवं रोज़गार के आंकड़े पूरे देश में बिहार की श्रेष्ठता स्थापित करते हैं ।
श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी के झाँसे में बिहार की जनता नहीं आने वाली । लैंड फाॅर जाॅब मामले में उनकी संलिप्तता ने उनके नौकरियों के बदले जमीन लेने की कहानियाँ जन जन तक पहुँच गई हैं वहीं लोग उनके परिवार के शासन के दौरान बदहाली और भ्रष्टाचार को आज भी नहीं भूले हैं । इसीलिए उनकी दाल नहीं गलने जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!