किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सिख समुदाय को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने की मांग हुई तेज, मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पटना,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद ज़मा खान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में सिख समुदाय को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने भारत सरकार द्वारा 27 जनवरी 2014 को जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा है कि सिख समुदाय को आधिकारिक रूप से अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है, फिर भी बिहार में उन्हें इस दर्जे से संबंधित प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

मंत्री ने अपने पत्र में बताया है कि इस संबंध में सिख समुदाय की ओर से कई बार शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें बताया गया है कि न तो प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे हैं और न ही सरकार की अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस मामले में त्वरित और ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि सिख समुदाय को उनका संवैधानिक अधिकार मिल सके।

पत्र के साथ भारत सरकार की अधिसूचना (संख्या-2171, दिनांक-27.01.2014) और सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार का पत्र (पत्रांक-11/आ० विविध, दिनांक-20.12.2021) भी संलग्न किया गया है, जो इस मांग को वैधानिक रूप से मजबूत बनाता है।

यह मामला सामने आने के बाद सिख समुदाय में एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि उन्हें भी शीघ्र ही अन्य अल्पसंख्यक वर्गों की तरह सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!